रमन बोले पत्थलगड़ी की आड़ में धर्मांतरण की कोशिशें, पुनिया बोले विकास होता तो ऐसा होता ही नहीं
रमन बोले पत्थलगड़ी की आड़ में धर्मांतरण की कोशिशें, पुनिया बोले विकास होता तो ऐसा होता ही नहीं
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने पत्थलगड़ी को असंवैधानिक और चुनाव के मद्देनजर षडयंत्र बताया है। रायगढ़ में सीएम ने कहा, कि पत्थलगड़ी की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा देने की साजिश हो रही है। सीएम के मुताबिक जनता जागरूक है और लगातार विरोध में रैलियां निकाल रही है। विष्णुदेव साय भी मंत्री की हैसियत से नही बल्कि आदिवासियों के हितैषी के रुप में सामने आए हैं। उन्होने सारी समस्याएं सुलझाने का भरोसा भी दिलाया।
यह भी पढ़ें – ‘पत्थलगड़ी’ के आरोपी रिटायर्ड IAS किंडो और तिग्गा की जमानत याचिका खारिज
वहीं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्थलगड़ी के बहाने विकास कार्यों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पुनिया ने कहा है, कि अगर छत्तीसगढ़ में विकास हुआ होता तो पत्थलगड़ी जैसी घटनाएं नहीं होतीं। बालोद में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे पुनिया ने कहा, कि ग्रामीणों की बिजली की मांग है, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहुंची है। पुनिया ने ये भी कहा, कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी विकास नाम की कोई चीज नहीं है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



