विधायक के मोबाइल से वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो, लिखाई गुम होने की रिपोर्ट
विधायक के मोबाइल से वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो, लिखाई गुम होने की रिपोर्ट
बलरामपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का मोबाइल से वाट्सएप के ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट होने से हड़कंप मच गया है। विधायक बृहस्पति सिंह ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट थाने में लिखाई है।
बताया जा रहा है कि विधायक के नंबर से तड़के ही अश्लील वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया। ये वीडियो ग्रुप में आते ही हंगामा मच गया। तत्काल ग्रुप को ही डिलीट कर दिया गया। इसके बाद विधायक बृहस्पति सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल सोमवार को जनसंपर्क से लौटते वक्त कहीं गुम हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को मौखिक रुप से दी थी। वीडियो ग्रुप्स में शेयर होने के बाद मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखा भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : जोगी कांग्रेस को पार्टी सिंबल मिलने पर बोले रमन-चुनाव चिन्ह मिलने से कोई चुनाव जीत जाता तो…
उन्होंने इसे गंदा और स्तरहीन राजनीतिक साजिश बताया। माना जा रहा है कि उनका मोबाइल गुम होने के बाद किसी शरारती तत्वों के हाथ लग गया है। बृहस्पति सिंह ने अपने मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के लिए आवेदन भी दे दिया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



