रायपुर। परिजनों से नाराज होकर रायपुर आई एक युवती को झांसा देकर उसकी आबरू लूट ली गई। रायगढ़ की नाबालिग लड़की 25 जुलाई की शाम को घर से भागकर रायपुर पहुंची थी। जिसे निर्मल कुमार वरंदानी नाम का युवक मिला और उसे खाना खिलाने और रायपुर घुमाने का झांसा देकर वो माना ले गया।
पढ़ें-बस स्टॉप में डेढ़ सालों से रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए दाखिल
वहां उसने लड़की के साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया। फिर वापस स्टेशन में छोड़कर भाग गया। लड़की ने आरोपी के खिलाफ GRP थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अमलीडीह सिंधु वाटिका निवासी आरोपी निर्मल कुमार वरनदांनी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- 5 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति का सरेंडर,एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में थे शामिल
पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे दूसरे दिन भी शहर में इधर-उधर घुमाता रहा और रात में फिर माना की ओर ले जाकर गलत काम किया था। जिसके बाद बीते शुक्रवार को उसे स्टेशन में छोड़ कर भाग गया। पीड़िता ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई और पीडिता ने बताया कि उसने आरोपी का मोबाइल नंबर भी ले लिया था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के सहारे ही अमलीडीह सिंधू वाटिका निवासी आरोपी निर्मल कुमार वरंदानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वेब डेस्क, IBC24