रश्मि शुक्ला ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुझसे संपर्क किया था : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

रश्मि शुक्ला ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुझसे संपर्क किया था : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल-यद्रावकर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उनसे संपर्क कर भाजपा के लिये उनका समर्थन मांगा था।

पाटिल ने पत्रकारों से कहा, ” विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया था क्योंकि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था। उन्होंने मुझसे भाजपा को समर्थन देने के लिये कहा था क्योंकि पार्टी के पास सरकार गठन के लिये बहुमत नहीं था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। ”

भाजपा ने महाराष्ट्र में पुलिस तबादले में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित शुक्ला की गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, तब से वह विवाद के केन्द्र में हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए के नेताओं का आरोप है कि उन्होंने जांच के दौरान बिना इजाजत फोन टैप किये थे।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज