जानिए भोपाल के 545 स्कूलों की मान्यता क्यों खतरे में है ?

जानिए भोपाल के 545 स्कूलों की मान्यता क्यों खतरे में है ?

  •  
  • Publish Date - January 17, 2018 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

राजधानी भोपाल के 631 निजी स्कूलों में से 545 स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ गई है. भोपाल जागरुक पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं करने पर जिला प्रशासन ने इन स्कूलों की मान्यता खत्म करने के लिए राज्य शासन को पत्र लिखने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल:स्कूल-कॉलेज बस और वैन के पहिए थमे,वाहन चालकों का हड़ताल

   

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी, ट्रांसपोर्ट अधिकारी को मारा थप्पड़, गालियां दी देखें वीडियो

दरअसल प्रशासन ने स्कूलों को छात्रों से लेकर बस ड्राइवर, कंडक्टर की जानकारी अपने पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे. जिसे दिसंबर तक अपलोड करना था.

   

ये भी पढ़ें- मुरैना में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर मारपीट

लेकिन बाद में स्कूल संचालकों को 15 जनवरी तक की मोहलत दी गई. इस दौरान केवल 86 स्कूल संचालकों ने ही पूरी जानकारी अपलोड की. एडीएम के मुताबिक पहले चरण में ऐसे 40 स्कूलों की मान्यता खत्म करने के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा जाएगा. जिन्होंने स्कूल बसें अटैच की हुई हैं. पर इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई है.

 

वेब डेेस्क, IBC24