बृजमोहन अग्रवाल को HC से राहत, किरणमयी नायक की याचिका खारिज

बृजमोहन अग्रवाल को HC से राहत, किरणमयी नायक की याचिका खारिज

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को बिलासपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. दक्षिण विधानसभा चुनाव में हार के बाद किरणमयी नायक ने ये याचिका लगाई थी, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल पर गलत तरीके से चुनाव जीतने का आरोप लगाया गया था. बृजमोहन अग्रवाल पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और नियमों का उल्लंघन कर चुनाव जीतने का आरोप था. साथ ही चुनाव में तय सीमा से ज्यादा खर्च की भी शिकायत की थी. इस मामले में 2014 से सुनवाई चल रही थी. आखिरी सुनवाई में नायक की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने पैरवी की थी.

ताजा खबर