ट्रक में जा घुसी बारातियों से भरी वैन 4 की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

ट्रक में जा घुसी बारातियों से भरी वैन 4 की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

  •  
  • Publish Date - April 25, 2018 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

छतरपुर जिले के गुलगंज थाना अंतर्गत आज सुबह ट्रक और टाटा मैजिक की भीषण भिड़ंत में जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसा उस वक्त हुआ जब बमनी घाट से कुशवाहा परिवार की बारात गरयारा पुरवा से लौट रही थी तभी अनगौर स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए, हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दो अन्य ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट पर लगाई कलेक्टर्स की क्लास…

दुर्घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जिला अस्पताल छतरपुर में जारी है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गुलगंज पुलिस ने पहुंचकर डायल हंड्रेड और 108 की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया आज सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से बमनी घाट गांव में मातम का माहौल है।  

 

वेब डेस्क, IBC24