रायपुर:आमापारा स्वीपर कॉलोनी में सड़क से लगे मंदिर हटाए जाएंगे

रायपुर:आमापारा स्वीपर कॉलोनी में सड़क से लगे मंदिर हटाए जाएंगे

  •  
  • Publish Date - January 5, 2018 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर शहर के आमापारा स्वीपर कॉलोनी में सड़क किनारे मंदिरों को हटाने पहुंचा निगम अमले को मोहल्लेवासियों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के बीच निगम अमले को बैरंग लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में महिला नक्सली समेत दो वर्दीधारी नक्सली ढेर

    

ये भी पढ़ें- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज,खत्म होगा 25 सालों का सूखा

    

 ये भी पढ़ें- भोपाल में स्पेशल-26 की तर्ज पर ठगी की वारदात,फर्जी लोकायुक्त SI गिरफ्तार

निगम की टीम सड़क किनारे मंदिरों के वजह से यातायात में हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें वहां हटाने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अफसरों से झूमाझटकी की नौबत बन गई. अफसरों के मुताबिक अब ये कार्रवाई कल यानी शनिवार को पूरा किया जाएगा. 

 

वेब डेस्क, IBC24