सालासर बालाजी मंदिर स्थापना समारोह, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

सालासर बालाजी मंदिर स्थापना समारोह, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

  •  
  • Publish Date - February 12, 2018 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर के अग्रसेन धाम स्थित सालासर बालाजी मंदिर का भव्य स्थापना समारोह की शुरुआत हो चुकी है. आज मंडप प्रवेश होगा बेदी स्थापना और जलाधिवास होगा, शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है. महोत्सव के दूसरे दिन यानी 13 फरवरी को सुबह देव पूजन, हुनमत अर्चना होगी उसके बाद अनधिवास और फलादिवास होगा.

ये भी पढ़ें- राजिम कुंभ में दो युवतियों ने आरक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने कर दी पिटाई

     

शाम 6 बजे में भजन संध्या में कोलकाता की विजय सोनी की प्रस्तुति होगी. महोत्व के तीसरे दिन 14 फरवरी को सुबह सात बजे पूजन और जाप होगा. 16 फरवरी को मंदिर स्थापना का मुख्य समारोह होगा. भगवना सालासर की मूर्ति और अखंड ज्योति की स्थापना होगी. मंदिर के लिए राजस्थान से आई अखंड ज्योति, अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24