संदीप नाहर आत्महत्या: पत्नी, सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

संदीप नाहर आत्महत्या: पत्नी, सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

संदीप नाहर आत्महत्या: पत्नी, सास पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: February 17, 2021 7:13 pm IST

मुंबई, 17 फरवरी(भाषा) अभिनेता संदीप नाहर की आत्महत्या के दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने उनकी पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संदीप के पिता विजय कुमार नाहर की शिकायत पर संदीप की पत्नी कंचन और सास वीनू के खिलाफ भादसं की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।

 ⁠

अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत ‘एमएस धोनी’ में नजर आए अभिनेता को सोमवार रात उनकी पत्नी और दोस्तों ने बेहोश पाया ।

संदीप ने अपने वैवाहिक परेशानियों के बारे में बताते हुए नौ मिनट के वीडियो के साथ फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था ।

उन्होंने वीडियो में कहा कि वह अपनी पत्नी कंचन के साथ लगातार झगड़े से तंग आ चुके थे और उनकी पत्नी और सास द्वारा उन्हें धमकी देकर परेशान किया जा रहा था।

उन्होंने बॉलीवुड में “राजनीति” का सामना किये जाने का भी जिक्र किया था।

भाषा

शुभांशि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में