Police Department vacancy 2021 : पुलिस विभाग में निकली बंपर नौकरियां, बिना फिजिकल टेस्ट के होगी भर्ती, यहां जाने डिटेल्स

Police Department vacancy 2021 : पुलिस विभाग में निकली बंपर नौकरियां, बिना फिजिकल टेस्ट के होगी भर्ती, यहां जाने डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Police Department vacancy 2021

नई दिल्ली पंजाब पुलिस में एक बार फिर बड़ी संख्या में नौ​करियां निकाली गईं हैं, पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा ट्विटर पर की गई घोषणा के अनुसार, लीगल, फोरेंसिक, आईटी और फाइनेंशियल फील्ड में कुल 634 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसमें से 81 वैकेंसी फाइनेंस, 248 पद आईटी और 174 पद लॉ के लिए है। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने अपने ट्वीट में कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में सिविलियन डोमेन विशेषज्ञों की भर्ती करने वाली यह देश की पहली पुलिस सेवा है।

ये भी पढ़ें : धर्मशाला में बादल फटने से बड़ी तबाही, अफरा तफ़री का माहौल, नालों में बहे कई लग्जरी वाहन…देखें वीडियो

पंजाब पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि योग्य अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी, इस भर्ती के लिए किसी तरह का फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा और न ही लंबाई की कोई बाध्यता है, जानकारी के अनुसार पुलिस की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र एक जनवरी 2021 तक 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : नाबालिग निकला पति.. सालभर बाद ससुर के बच्चे की मां …

वैकेंसी का विवरण

फाइनेंस: 81
फोरेंसिक: 174
कानूनी: 131
आईटी: 248
कुल पर – 634 पद

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है, इसके अलावा पद के अनुसार दो से 10 वर्ष तक अनुभव भी जरुरी है।

ये भी पढ़ें : Dhamtari Vaccination Campaigns : धमतरी, कांकेर, जगद…

बता दें कि पंजाब पुलिस में इसके पहले कांस्टेबल भर्ती 2021 की भी घोषणा की जा चुकी है, इसके तहत 4362 पदों पर भर्ती होने वाली है, इनमें 2016 जिला संवर्ग में और 2346 पंजाब पुलिस के सशस्त्र संवर्ग में हैं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है, इसके अलावा सब इंस्पेक्टर के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, ये भर्ती इनवेस्टिगेशन, आर्म्ड पुलिस, जिला कैडर, इंटेलिजेंस कैडर में होनी हैं।