सरकारी नौकरी: 3745 पदों पर निकली भर्ती, बढ़ाई गई आवदेन करने की तिथि

सरकारी नौकरी: 3745 पदों पर निकली भर्ती, बढ़ाई गई आवदेन करने की तिथि

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नईदिल्ली। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) में ड्राइवर और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ गई है, अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में लग रही रेगुलर क्लासेस, टीचर्स- छात्रों का जज्बा है देखन…

इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 थी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। KSRTC ने कुल 3745 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें ड्राइवर के लिए 1200 पद और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के लिए 2545 पद रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें:ITIऔर स्नातक पास युवाओं के लिए CSPHCL में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, …

भर्ती के लिए 24 से 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: कब आएंगे CBSE 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम, देखिए ताजा ज…

इस वैकेंसी के लिए सामान्य व OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। वहीं, अन्य सभी अभ्यर्थीयों के लिए यह राशि 250 रुपये तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ मेरिट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, नौकरी का स्थान कर्नाटक होगा।

ये भी पढ़ें: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, नहीं देना होगा लिखित एग्जाम, जानें पूरी…