व्यंग्य मेरे दिमाग में था लेकिन सही पटकथा की चुनौती थी : पाकिस्तानी निर्देशिका

व्यंग्य मेरे दिमाग में था लेकिन सही पटकथा की चुनौती थी : पाकिस्तानी निर्देशिका

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

(जस्टिन राव)

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तानी निर्देशिका मेहरीन जब्बार का कहना है कि ”दाम” और ”दो राह” जैसे टीवी धारावाहिकों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाने के बाद वह एक शानदार व्यंग्य श्रृंखला पर काम करना चाहती थीं जोकि ”एक झूठी लव स्टोरी” के जरिए सामने आई है।

जी-5 की प्रेम के रंगों में सराबोर हास्य-व्यंग्य श्रृंखला में बिलाल अब्बास खान और मदीहा इमाम ने किरदार निभाया है और इसकी लेखिका उमेरा अहमद हैं जोकि अपने कामयाब शो ”जिंदगी गुलजार है” के लिए खास तौर पर पहचानी जाती हैं।

जब्बार ने कहा कि इससे पहले उन्होंने हास्य-व्यंग्य के किसी कार्यक्रम का निर्माण नहीं किया था और न ही उमेरा ने इस तरह की कोई पटकथा पहले लिखी थी।

जब्बार ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में न्यूयॉर्क से कहा, ” व्यंग्य मेरे दिमाग में था लेकिन सही पटकथा की चुनौती थी। मैंने हास्य-व्यंग्य की ऐसी लंबी श्रृंखला पर कभी काम नहीं किया था, खासकर इस तरह की। मैंने अपने अब तक के जीवन काल में सामाजिक मुद्दों से जुड़े कई धारावाहिकों पर काम किया इसलिए इस तरह का निर्णय मेरे लिए चुनौती की तरह था।”

उन्होंने कहा, ” विषय वस्तु और लेखन के लहजे के कारण मुझे इस श्रृंखला के लिए तुरंत हामी भरने में देर नहीं लगी। सामाजिक व्यंग्य पर काम करना मेरे लिए काफी उत्साह भरा रहा।”

यह धारावाहिक जी एंटरटेनमेंट के दोबारा लांच हुए ”जिंदगी” चैनल का हिस्सा है।

”एक झूठी लव स्टोरी” आधुनिक दुनिया के रिश्तों और माता-पिता द्वारा अपने बच्चों के लिए सही जोड़ा ढूंढने की परंपरा और उम्मीदों के टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है।

48 वर्षीय निर्देशिका ने कहा कि व्यंग्य के लिए सबसे जरूरी एक मजबूत पटकथा है और अगर ”ऐसा नहीं हो तो बकवास व्यंग्य से बुरा कुछ और नहीं हो सकता।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी पटकथा में व्यंग्य का हर पुट है।’’

जब्बार ने कहा, ‘‘सही कलाकारों की तलाश सबसे कठिन काम था लेकिन मैं खुशकिस्मत रही कि मुझे वास्तव में बिल्कुल सटीक और शानदार अभिनय वाले कलाकार मिले।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र