जबलपुर में स्कूली ऑटो और वैन चालक आज से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं. स्कूली ऑटो और वैन चालक बुधवार को सैकड़ों की तादात में एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन कर गुरुवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज से माफी मांगने की मांग, PSO की पिटाई का मामला
ये भी पढ़ें- रायपुर में ठेले और गुमटी वालों की खैर नहीं, पुलिस दर्ज करेगी FIR
चालकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनपर अनाप-शनाप चालान कर रहे है. जिससे उनका गुज़ारा करना भी मुश्किल हो गया है. वहीं चालकों की मांग है कि, उन्हें अलग से स्कूल परमिट दिया जाएं और मनमाने जुर्माने की कार्रवाई भी बंद की जाएं.
ये भी पढ़ें- रायगढ़:घरघोड़ा से शुरू हुई कांग्रेस के तीसरे चरण की जन अधिकार पदयात्रा
बता दें कि इंदौर बस हादसे के बाद स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में स्कूली ऑटो और वैन की जांच की जा रही है जिसमें खामियां मिलने पर चालकों पर तीस से चालीस हज़ार रुपयों तक का जुर्माना लगाया जा रहा है. ऑटो-वैन चालक संघ ने मांगे नहीं मानने तक हड़ताल करने की चेतावनी दी है ।
वेब डेस्क, IBC24