Cg school Reopening guidelines : School unlock in chhattisgarh

आज से स्कूल चलें हम.. 10वीं और 12वीं की लगेगी क्लास, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश

अभी सिर्फ 10 वीं और 12 वीं की ही ऑफलाइन क्लास होगी। फिलहाल 6 वीं, 7 वीं, 9 वीं और 11 वीं की कक्षाएं नहीं लगेगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : August 2, 2021/11:51 am IST

Cg school Reopening guidelines

रायपुर । करीब डेढ़ साल से बंद छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए आज से खुल जाएंगे। हालांकि अभी सिर्फ 10 वीं और 12 वीं की ही ऑफलाइन क्लास होगी। फिलहाल 6 वीं, 7 वीं, 9 वीं और 11 वीं की कक्षाएं नहीं लगेगी।

Read More News:  पूर्व कांग्रेस विधायक ने थामा भाजपा का दामन, रुण गोगोई की OSD रहीं बरनाली ने भी ली पार्टी की सदस्यता

Cg school Reopening guidelines : राज्य के 45 केंद्रीय विद्यालयों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरु हो जाएगी। फिलहाल अलग-अलग ग्रुप बनाकर हर रोज 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। मास्क और सैनेटाइजर सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। गेट में ही टीचर स्कूल आने वाले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग करेंगे।

Read More News: बेरोजगार हुआ पति, तो पत्नी ने कर लिया ससुराल छोड़ मायके जाने का फैसला, दी दहेज मामले में फंसाने की धमकी

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल-कूद भी नहीं होगा। हालांकि, पढ़ाई के घंटे पहले जैसे रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने को ध्यान में रखकर अपने 600 अफसरों को मोर्चे पर उतार दिया है। ये अफसर जांच कर रहे हैं कि सरकार की ओर से तय 26 बिंदुओं के अनुसार स्कूलों में व्यवस्था की गई है या नहीं।

Read More News:  9 अगस्त तक लॉकडाउन, साप्ताहिक बाजार सहित कई सुविधाओं पर लगा प्रतिबंध, यहां लिया गया फैसला