मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की विशाल रैली से पहले सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रालोद, हाल में लागू कृषि कानूनों और पार्टी नेता जयंत चौधरी समेत कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से हुए लाठीचार्ज के विरोध में, यहां सरकारी कॉलेज के परिसर में रैली करेगा।
पार्टी ने कहा कि उसके कार्यकर्ता जब हाथरस की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”रालोद की रैली से पहले मुजफ्फरनगर में पीएसी की 10 कंपनियों और करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।”
रैली को कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों और खाप नेताओं का समर्थन हासिल है।
भाषा जोहेब मनीषा माधव
माधव