इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गईं 4 बांग्लादेशी युवतियां, एक महिला समेत दो आरोपी ​गिरफ्तार

इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गईं 4 बांग्लादेशी युवतियां, एक महिला समेत दो आरोपी ​गिरफ्तार

इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गईं 4 बांग्लादेशी युवतियां, एक महिला समेत दो आरोपी ​गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 26, 2020 12:25 pm IST

इंदौर। एमआईजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गई चार युवतियों को मुक्त कराया है। सभी युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं। युवतियों के अनुसार उन्हे बंधक बनाने के साथ ही देह व्यापार कराया जा रहा था। मामले में पुलिस ने मौके पर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:नए कृषि कानून पर सांसद ज्योत्सना महंत का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा किसानों का भला, पीएम मोदी को बिचौलियों की चिंता

इसके पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में हाल ही देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में एमआईजी थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से बंधक बनाकर रखी 4 युवतियों को मुक्त कराया। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि श्रीनगर एक्सटेंशन के ऊमा अर्पाटमेंट स्थित फ्लेट में युवतियों को बंधक बनाकर रखा गया है। जानकारी लगते ही एमआईजी पुलिस ने उक्त फ्लैट पर दबिश देकर एक कमरे से चार युवतियों को बरामद किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैंसर पीड़ित मरीज के…

वहीं मौके मौजूद नसरूद्धीन मलिक और उसकी पत्नी नोदी बेगम उर्फ प्रिया को हिरासत में लिया। एमआईजी द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं और एजेंट के माध्यम से इंदौर लाई गई थी। जांच अधिकारी के अनुसार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हे पिछले पांच दिनों से बंधक बनाकर रखा गया, वहीं देह व्यापार के लिए बाध्य किया जा रहा था। एमआईजी पुलिस देह व्यापार से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com