फडणवीस-राउत की मुलाकात बाद सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे शरद पवार, जानिए क्या है मामला?

फडणवीस-राउत की मुलाकात बाद सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे शरद पवार, जानिए क्या है मामला?

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। यह मुलाकात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की बैठक के एक दिन बाद हुई है जिससे राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया है।

Read More: लॉकडाउन का पालन कराने सख्त हुए भोपाल कलेक्टर, अब नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानें होगी सील

सूत्रों ने बताया कि पवार ने उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और यह करीब 40 मिनट तक चली। हालांकि, दोनों नेताओं की बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

Read More: नवरात्र में मूर्ति स्थापना के लिए सात दिन पहले SDM-तहसीलदार से लेनी होगी अनुमति, कोरबा कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

सूत्रों ने हालांकि बताया कि राज्य में भविष्य के अनलॉक और कोविड-19 की स्थिति कुछ मुद्दे रहे, जिनपर दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान चर्चा की। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुंबई के एक होटल में फडणवीस और राउत ने मुलकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, फडणवीस ने रविवार को कहा कि भाजपा का शिवसेना से हाथ मिलाने या उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं है। फडणवीस ने कहा कि राउत से मुलाकात शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए साक्षात्कार को लेकर हुई थी।

Read More: IBC24 के वाहन चालक पर प्राणघातक हमला, चाकू मारकर मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हुए आरोपी