भीलवाड़ा एनर्जी ने उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजना के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये

भीलवाड़ा एनर्जी ने उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजना के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) विविध क्षेत्रों में सक्रिय एलएनजे भीलवाड़ा समूह ने उत्तराखंड में 76 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रही मंदाकिनी जल ऊर्जा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

समूह ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

एलएनजे भीलवाड़ा समूह ने एक बयान में कहा कि यह समझौता समूह की कंपनी भीलवाड़ा एनर्जी के माध्यम से स्टेटक्राफ्ट आईएच होल्डिंग एएस से संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया गया है।

बयान में कहा गया कि यह अधिग्रहण नियामकीय शर्तों के अधीन है।

सौदे के पूरा होने के बाद, भीलवाड़ा एनर्जी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 76 मेगावाट की फाटा ब्यूंग ‘रन-ऑफ-रिवर’ जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रही मंदाकिनी जल ऊर्जा की एकमात्र स्वामी बन जाएगी।

भीलवाड़ा एनर्जी के प्रबंध निदेशक रिजू झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमारे जलविद्युत पोर्टफोलियो को मजबूत करता है और विश्वसनीय तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार ऊर्जा अवसंरचना में निवेश करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करता है। हम लेनदेन को पूरा करने और परियोजना को समय पर चालू करने की दिशा में तेजी लाने के लिए उत्सुक हैं।’’

स्टेटक्राफ्ट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष फर्नांडो डे लापुएर्ता ने कहा, ‘यह विनिवेश हमारी वैश्विक रणनीति के अनुरूप है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को सुव्यवस्थित कर चुनिंदा प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।’

भाषा योगेश रमण

रमण