शरद पवार को संजय राउत की नसीहत, कहा- आपको संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए

शरद पवार को संजय राउत की नसीहत, कहा- आपको संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए

  •  
  • Publish Date - March 20, 2021 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को संप्रग अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए। राउत ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि समय की मांग है कि संयुक्त प्रगितशील गठबंधन को मजबूत किया जाए ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके।

Read More: छोटे कपड़े पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को इस मंदिर में नो एंट्री, प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने (संप्रग अध्यक्ष के रूप में) जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह संभाला। उनकी अभी तबीयत ठीक नहीं है और राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं…पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनना चाहिए। यदि संप्रग मजबूत बनकर उभरता है तो कांग्रेस को भी लाभ होगा।’’

Read More: चेंबर ऑफ कामर्स चुनाव की वोटिंग खत्म, 70 प्रतिशत मतदान, कल होगी मतगणना

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस एवं राकांपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है, लेकिन वह कांग्रेस नीत संप्रग में शामिल नहीं है। शिवसेना के मुखपत्र सामना ने हाल में यह संपादकीय छाप कर राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे थी कि यदि पवार संप्रग प्रमुख बनते हैं तो इससे गठबंधन को लाभ मिलेगा। अखबार ने कहा था कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए शिवसेना और अकाली दल जैसी पार्टियों को संप्रग में शामिल होना चाहिए।

Read More: CM भूपेश बघेल वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, लाखों के निर्माण कार्यो का किया ऐलान