‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग, कार्यकर्ता की मांग से शिवसेना ने झाड़ा पल्ला

‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग, कार्यकर्ता की मांग से शिवसेना ने झाड़ा पल्ला

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 19 नवम्बर (भाषा) । शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने मांग की है कि यहां एक मिठाई की दुकान का मालिक अपनी दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटा दे क्योंकि यह एक पाकिस्तानी शहर है।

महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने हालांकि इस मांग से स्वयं को अलग कर लिया।

शिवसेना कार्यकर्ता नितिन नंदगांवकर फेसबुक पर साझा किये गए एक वीडियो क्लिप में उपनगरीय बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहता दिख रहा है। वीडियो क्लिप में वह दुकान के मालिक से यह कहता सुना गया कि वह अपनी दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर कर ले।

ये भी पढ़ें- उवर्रक मंत्री सदानंद गौड़ा कोविड-19 से संक्रमित

नंदगांवकर ने कहा, ‘‘मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो..हमें कराची नाम से परेशानी है। हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया। पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है।’’

नंदगांवकर ने मालिक से कहा कि वह उसे दुकान का नाम बदलने के लिए समय देंगे। वीडियो क्लिप में नंदगांवकर ने कहा कि सभी साइनबोर्ड से ‘कराची’ शब्द 15 दिन में हटा लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कल से रात 9 से सुबह तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा नाइट कर्…

हालांकि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बाद में ट्वीट किया कि कराची बेकरी और कराची स्वीट दुकान पिछले 60 वर्षों से मुंबई में चल रही हैं, और ‘‘उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘अब उनके नाम बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। उनका नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में शिवसेना पर उसके एक कार्यकर्ता द्वारा दुकान के मालिक को ‘‘धमकाने’’ को लेकर निशाना साधा और मुंबई पुलिस से इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा।