शिवसेना शासित टीएमसी ने बुलेट ट्रेन के लिए भूमि स्थानांतरण प्रस्ताव को खारिज किया

शिवसेना शासित टीएमसी ने बुलेट ट्रेन के लिए भूमि स्थानांतरण प्रस्ताव को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

ठाणे, 24 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन’ को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना शासित ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इसके लिए भूमि सौंपने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

टीएमसी का यह निर्णय मुंबई मेट्रो के लिए कंजूरमार्ग क्षेत्र में भूमि आवंटन को लेकर शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार में विवाद के बीच आया है।

ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि ‘अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन’ परियोजना पर काम कर रहे राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम (एनएचएसआरसी) के भूमि सौंपने के प्रस्ताव को बुधवार को निगम की एक बैठक में खारिज कर दिया गया।

एनएचएसआरसी ने टीएमसी से छह करोड़ रुपये के मुआवजे में भूमि का स्वामित्व सौंपने का आग्रह किया था।

निगम की बैठक में इस संबंध में बुधवार को पांचवीं बार प्रस्ताव आया जिसे खारिज कर दिया गया।

भाजपा नेता संजय वागुले ने टीएमसी के इस फैसले की आलोचना की है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा