शिवराज सिंह शिफ्ट हुए नए घर में, कार्यकर्ता की लगी भीड़, कहा- बंगला भले ही छोटा हो पर दिल बहुत बड़ा है
शिवराज सिंह शिफ्ट हुए नए घर में, कार्यकर्ता की लगी भीड़, कहा- बंगला भले ही छोटा हो पर दिल बहुत बड़ा है
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड स्थित अपने नए आवास में परिवार के साथ शिफ्ट हो गए है।ज्ञात हो कि शिवराज सिंह चौहान को कमलनाथ सरकार में सिविल लाइन स्थिति C 7 बंगला मिला था। जो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आवंटित था लेकिन रेनोवेशन के चलते शिवराज सिंह को फिलहाल उनके लिंक रोड स्थित उस बंगले में शिफ्ट होना पड़ा है जो उनके सांसद रहते उन्हें अलॉट किया गया था।
ये भी पढ़ें – सीबीएसई ने जारी की 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट,16 जनवरी से 15 फरवरी तक संपन्न होगी परीक्षा
जैसे ही शिवराज अपने नए बंगले में प्रवेश किये उनसे मिलने वालों का तांता लग गया। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में विधायक और कार्यकर्ता नए बंगले में सुबह से ही पहुंच गए थे। इस विषय में शिवराज सिंह ने कहा की बंगला भले ही छोटा हो पर उनका दिल बहुत बड़ा है।
![]()

Facebook



