जानिए शिवराज सिंह ने क्यों कहा- ‘थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया…कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए’

जानिए शिवराज सिंह ने क्यों कहा- ‘थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया…कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए’

  •  
  • Publish Date - May 3, 2018 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान ने आनंदम विभाग के कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान के बाद अब उस पर चर्चाओं का दौर चलने के बाद ट्वीटर पर चुटकी ली है। हालांकि उनके इस ट्वीट को उनकी एक तरह से सफाई के रुप में भी देखा जा रहा है।

दरअसल सीएम शिवराज ने आज आनंदम विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि ‘दुनिया में कुछ भी परमानेंट नही है, मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है’। इतना कहकर वह कार्यक्रम से निकल गए थे।

इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरु हो गया था कि क्या आगामी विधानसभा में भाजपा के विजयी होने पर शिवराज की जगह कोई अन्य मुख्यमंत्री बन सकता है। शिवराज के इस बयान के बाद से इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।