सिंगरौली में सीएम शिवराज सिंह ने खोला सौगातों का पिटारा, आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास

सिंगरौली में सीएम शिवराज सिंह ने खोला सौगातों का पिटारा, आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास

सिंगरौली में सीएम शिवराज सिंह ने खोला सौगातों का पिटारा, आठ सौ  करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 16, 2021 1:12 pm IST

सिंगरौली। एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया मुख्यमंत्री ने यहां साढे आठ सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। बैढन के एनसीएल ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सिंगरौली की धरती पर माइनिंग, इंजीनियरिंग कॉलेज, एक अत्याधुनिक आईटीआई कॉलेज की स्थापना जल्द से जल्द की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए भी कहा कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम शुरू करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंःउमेश शर्मा भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित

सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जनता के लिए मैं लाखों बार घुटने पर बैठने को तैयार हूं लेकिन जो माफिया मध्यप्रदेश में मिलावट खोरी कर रहे हैं या ड्रग्स का धंधा फैला रहे हैं, ऐसे माफियाओं को मध्यप्रदेश की धरती पर छोड़ा नहीं जाएगा। कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने लूट का अड्डा बना दिया था। वल्लभ भवन में दिनभर नोट गिनी जाती थी प्रदेश में अब ऐसा नहीं चलेगा।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः एक करोड़ कीमत की बाघ खाल बरामद, तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जादुई …

सिंगरौली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सिंगरौली के विकास के संबंध में यहां बैढन के सामुदायिक भवन में एक बैठक की साथ ही शिवराज सिंह प्रधानमंत्री आवास भी पहुंचे जहां हितग्राहियों को उनके मकान की चाबी सौंपी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com