चुनाव से पहले कांग्रेस का जोगी पर हमला, अमित, राय और कौशिक की विधायकी समाप्त करने चिट्ठी

चुनाव से पहले कांग्रेस का जोगी पर हमला, अमित, राय और कौशिक की विधायकी समाप्त करने चिट्ठी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2018 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के 3 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में सिंहदेव ने विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के साथ 50 पन्नों के दस्तावेज भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें-रमन का स्मार्ट दांव, मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने भी समझा

सिंहदेव ने तीनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि का हवाला देकर दलबदल कानून के दायरे में लाने की मांग की है। कांग्रेस से निलंबित सियाराम कौशिक, आर के राय, और कांग्रेस के निष्कासित विधायक अमित जोगी के खिलाफ शिकायती पत्र में सिंहदेव ने दूसरे दल के कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने का हवाला दिया है। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान व्हिप का उल्लंघन करने के बाद कांग्रेस ने तीनों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस ने उस दौरान कोई शिकायत नहीं की। दस्तावेजी प्रमाण जुटाने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत की है। अब इस मामले में अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष को करना है।

 

वेब डेस्क IBC 24