मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न को लेकर दो समूहों में हुए पथराव में कम से कम छह लोग जख्मी हो गए हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को तब हुई जब एक व्यक्ति युवती के घर में घुस गया। युवती उस समय सो रही थी। व्यक्ति ने कथित रूप से युवती का यौन उत्पीड़न किया। घटना के समय उसके माता-पिता दूसरे कमरे में थे।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार के इसका विरोध किया लेकिन और लोगों के वहां जुट जाने से हिंसक संघर्ष शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें कम से कम छह लोग जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
क्षेत्राधिकारी वी शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 14 अन्य को नामज़द किया है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
उन्होंने बताया कि गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश