मामूली विवाद में पड़ोसी के छह वर्षीय मासूम बच्‍चे की हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद में पड़ोसी के छह वर्षीय मासूम बच्‍चे की हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भदोही, 16 नवंबर (भाषा) भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में आपसी रंजिश के चलते सोमवार को हुई कहासुनी के बाद एक व्‍यक्ति ने पड़ोसी के छह साल के मासूम बच्‍चे की गंड़ासे से गर्दन काटकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने सोमवार को बताया कि बदरी गांव का त्रिलोकी गत दिवस अपनी भाभी से मारपीट कर रहा था, तभी उसका पड़ोसी रामकेवल उसकी भाभी को बचाने गया जिससे नाराज़ होकर त्रिलोकी ने रामकेवल से झगड़ा शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर आज सुबह त्रिलोकी और रामकेवल के बीच पुन: विवाद हो गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राम केवल के परिवार के लोग जब खेत पर गये थे तभी त्रिलोकी एक गंड़ासा लेकर उसकी झोपड़ी में घुसा और छह साल के मासूम बच्‍चे की हत्‍या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं. आनन्‍द नीरज

नीरज