स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी जाएंगी

स्मृति ईरानी 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी जाएंगी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

अमेठी (उप्र) 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे को लेकर 25 दिसंबर को यहां पहुंचेंगी।

स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद 25 दिसंबर को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी जाएंगी। वह अमेठी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा लेंगी।

गुप्ता ने बताया कि ईरानी अमेठी के सिंह पुर में एक किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी। वह 25,26 और 27 दिसंबर को जिले में ही रहेंगी।

भाषा सं जफर शफीक