देवरिया, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में भीमपुर क्रॉसिंग पर एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे हुआ, जब एक अनुबंधित बस ने सामने से गौरा खास की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को देवरिया मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हर्षित राव (22) एवं आर्यन सिंह (24) के तौर पर हुई है, दोनों देवरिया सदर कोतवाली इलाके के भुजौली कॉलोनी के रहने वाले थे।
रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।
भाषा सं आनन्द मनीषा रंजन
रंजन