बहराइच में वसूली के आरोप में सिपाही निलंबित

बहराइच में वसूली के आरोप में सिपाही निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बहराइच (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) बेकरी व्यवसायी से ढाई हजार रुपये की वसूली का वीडियो वायरल होने पर शहर में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि शहर के थाना दरगाह शरीफ में तैनात कांस्टेबल राहुल कुमार द्वारा एक बेकरी व्यवसायी से जबरन 2500 रुपये वसूल किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा था। शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति के तहत कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द नेत्रपाल

नेत्रपाल