पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने किया थाने में आत्मसमर्पण

पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने किया थाने में आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), एक मार्च (भाषा) फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज एक युवक ने सोमवार को अपने पिता की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के खेरिया पटीकरा गांव में लाल बहादुर नामक व्यक्ति ने अपने भाई हाकिम सिंह की मदद से अपने 80 वर्षीय पिता मेवाराम की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मेवाराम अपनी जमीन बेचना चाहता था और उसके बेटे हाकिम सिंह और लाल बहादुर इसी बात से नाराज थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को लाल बहादुर ने हाकिम की मदद से अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।

सू्त्रों ने बताया कि घटना के बाद लाल बहादुर ने जसराना थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके भाई हाकिम की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज