मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) सुपरस्टार कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि जब वह एसपी बालासुब्रमण्यम से पांच दशक पुराने संबंध को देखते हैं, तो पाते हैं कि उनसे मुलाकात किस्मत से हुई थी जो बाद में जीवनपर्यंत उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बनी रही।
उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। पांच अगस्त को कोविड-19 होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हासन के 50 साल के करियर में सुब्रमण्यम को उनकी आवाज के तौर पर जाना जाता था जो न केवल उनकी फिल्मों को तेलुगु में डब करते थे बल्कि उनके लिए गाते भी थे। वर्ष 1981 में हासन की आई सुपरहिट फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में सुब्रमण्यम ने ही गाया था।
उन्होंने हासन की अन्य हिंदी फिल्मों ‘जरा सी जिंदगी’, ‘एक नयी पहेली’, ‘देखा प्यार तुम्हारा‘ और ‘अप्पू राजा’ जैसी फिल्मों में भी गीत गाए।
हासन ने डिजिटल प्रेस वार्ता में बालासुब्रमण्यम को वह व्यक्ति बताया जिसके साथ सबसे महान सार्वजनिक संबंध था क्योंकि वह हमेशा उनपर प्यार लुटाते थे और प्रशंसा करते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य लोगों की तरह मैंने भी उन्हें देखने से पहले सुना था। वे मेरे जीवन के रोमांस, निराशा, मेरी खुशी, पहले प्यार और यहां तक कि विवाह का हिस्सा थे।’’
उन्होंने कहा कि बालासुब्रमण्यम से हुई पहली मुलाकात को याद करना असंभव है यह कुछ ऐसा ही है जैसा पहली बार मां को देखने की घड़ी को याद करना।
हासन ने कह, ‘‘ हम लोगों की पसंद की वजह से एक दूसरे से जुड़े थे। यह हमारी पंसद नहीं थी। यह दर्शकों की पंसद थी। चूंकी हमारी जोड़ी को वे प्यार करते थे इसलिए हममें भी प्रेम उपजा और बाद में हम भाई बन गए।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश