शमशान घाट हादसे की जांच के लिए सपा ने बनाई नौ सदस्यीय समिति
शमशान घाट हादसे की जांच के लिए सपा ने बनाई नौ सदस्यीय समिति
लखनऊ, पांच जनवरी (भाषा) गाज़ियाबाद जिले के मुरादनगर में शमशाम घाट में हुए हादसे की जांच के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने नौ सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को विज्ञप्ति के जरिये बताया कि सपा की जांच समिति के सदस्य सात जनवरी को मुरादनगर पहुंचकर मामले की पड़ताल करेंगे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देंगे।
चौधरी के मुताबिक सपा की जांच समिति में उप्र सरकार के पूर्व मंत्री शाहिद मंज़ूर, विधायक रफीक अंसारी, विधान परिषद सदस्य आशु मलिक, गाजियाबाद सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य विनोद सविता, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, मेरठ के सपा जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान और गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुरादनगर में शमशान में नव निर्मित भवन की छत गिर जाने से हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये।
भाषा आनन्द
प्रशांत
प्रशांत

Facebook



