लखनऊ, दो सितम्बर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश कार्यालय में कुछ कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
पार्टी ने बुधवार को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ट्वीट में कहा गया है, ‘आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’
ट्वीट में कहा गया कि इसे देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी कोविड-19 संक्रमित हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
भाषा सलीम देवेंद्र
देवेंद्र