कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन, स्वास्थ्य मंत्री ने गठित की 4 सदस्यीय टीम

कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन, स्वास्थ्य मंत्री ने गठित की 4 सदस्यीय टीम

कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन, स्वास्थ्य मंत्री ने गठित की 4 सदस्यीय टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 13, 2020 1:26 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में एकाएक हुए इजाफा के बाद एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए गए हैं। इसी ​कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस​ सिंहदेव ने कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो कि इस क्षेत्र की देखरेख करेगी। मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर यह टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होने लिखा’ मंत्रिमंडल के सहयोगी जय सिंह अग्रवाल कि पहल पर हमने कटघोरा-कोरबा COVID19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, इस टीम में सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव, विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी), डॉ सुंदरानी, ​​इंटेंसिविस्ट
और आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य को शामिल किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बाजार खोलन…

बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा से बीते तीन दिनेां में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है, हालाकि राज्य के लिए राहत की बात यह है कि यहां 10 मरीज स्वास्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मांस-मछली के विक्रय पर लगी रोक, बिगड़ते हालात को देखते हुए कोरबा जि…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com