भाजपा सरकार के खिलाफ कल सपा का ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम

भाजपा सरकार के खिलाफ कल सपा का ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लखनऊ, 26 मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी विश्‍व रंगमंच दिवस के मौके पर शनिवार को अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम आयोजित करेगी।

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति की आजादी के लिए समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें अपनी-अपनी कला की रक्षा के लिए अभिनय, व्यंग्य, लेखन, नृत्य, गीत-संगीत, टी.वी., फिल्म, रंगकर्म एवं अन्य कलाओं के कलाकार एकजुट होकर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति द्वारा अपने तरीके से विरोध प्रकट करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा एक विशेष विचारधारा को प्रचारित करने का कलाकारों पर दबाव बना रही है और उन्हें इसके लिए डराया धमकाया जा रहा है। चौधरी के मुताबिक ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम का उद्देश्य सत्तारूढ़ दल द्वारा कलाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाना है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दिन कलाकारों की उपेक्षा एवं अपमान करने वाली सरकार को हटाने का भी संकल्प लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द धीरज पवनेश

पवनेश