प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले, राज्य शासन ने जारी किए आदेश.. देखिए पूरी सूची
प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के तबादले, राज्य शासन ने जारी किए आदेश.. देखिए पूरी सूची
भोपाल। प्रदेश में फिर से बड़ी संख्या में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार आशुतोष द्विदी को SDOP देवसर, जिला-सिंगरौली भेजा गया है। वहीं सुमित अग्रवाल को SDOP दतिया बनाया गया है। सतीश दुबे को डीएसपी-पीएचक्यू की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने दी बिजली बिल पर बड़ी राहत, 400 तक बिल पर देना होगा 1…
इनके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं वे इस प्रकार हैं —
अपूर्वा किलेदार-डीएसपी-जबलपुर ग्रामीण
गीता डोंगरे-डीएसपी-यातायात जबलपुर
हेमंत कुमार-डीएसपी-अजाक-कटनी
प्रदीण राणावत-नगर पुलिस अधीक्षक,जावरा-रतलाम
सुरेंद्र सिंह तोमर-SDOP,अटेर,भिंड
अरविंद तिवारी-SDOP,निवास,मंडला
सुमित केरकेट्टा-एसडीओपी-खुरई-सागर
रामबाबू पाठकृसहायक सेनानी-हॉक फोर्स
पुष्पेंद्र आठिया-सहायक सेनानी-हॉक फोर्स
दिनेश सिंह चौहान-एसडीओपी-अपराध-भोपाल
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रा…
पूरी सूची यहां देखिए —



Facebook



