कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रावण-विभीषण..अहिरावण-महिरावण सबको हराएंगे, कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री | Congress spokesperson compared BJP leaders to demons, told Kamal Nath the future chief minister

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रावण-विभीषण..अहिरावण-महिरावण सबको हराएंगे, कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रावण-विभीषण..अहिरावण-महिरावण सबको हराएंगे, कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 22, 2020/10:47 am IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने आज प्रेस कान्फ्रेंस में एक विवादित बयान दिया। उन्होने मप्र बीजेपी के टॉप चार नेताओं की तुलना राक्षसों से करते हुए कहा कि बीजेपी के चारों मुखोटे बेनकाब होंगे, रावण, विभीषण, अहिरावण, महिरावण सबको हराएंगे। चुनाव में जीत के लिए बीजेपी के चार चेहरे होने के सवाल पर उन्होने ये बात कही। प्रवक्ता ने कहा कि 14 वर्षों का वनवास खत्म कर कांग्रेस रामराज्य लाई थी, अब उपचुनाव के बाद फिर रामराज्य आएगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर…

इसके पहले अभय दुबे ने पूर्व सीएम कमलनाथ को कहा भावी मुख्यमंत्री करार दिया, उन्होने दोनों सरकारों के बिजली बिलों की समीक्षा के दौरान कमलनाथ कोभावी मुख्यमंत्री बताया, वहीं अभय दुबे ने संबल योजना दोबारा शुरू करने पर सवाल उठाए ।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के दो खातों से गायब हुई बड़ी रकम, ऑनला…

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी बिजली योजना के तहत प्रदेश में 87 लाख उपभोक्ताओं को 100 रुपए प्रतिमाह में बिजली दी। जबकि पहले बीजेपी सरकार में संबल योजना के तहत 98 लाख परिवारों को 200 रुपए में बिजली मिल रही थी। इसलिए इंदिरा गांधी बिजली योजना बन्द न की जाए, इसकी जगह संबल योजना लागू नहीं की जाए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश की लीडरशिप पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, कई विधायकों ने कराई …

 
Flowers