लखनऊ, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित दो सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 अवैध अर्द्धस्वचालित पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा अमरेश सिंह और प्रिंस कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।
बयान के अनुसार इनके पास से फर्जी पुलिस परिचय पत्र भी बरामद हुये है । एसटीएफ इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
भाषा जफर देवेंद्र
देवेंद्र