Morena Student Protest: पीटी टीचर मारता और डराता था! परेशान छात्रों ने बंद कमरे में किया कुछ ऐसा, पुलिस बुलानी पड़ी, पढ़ें कहां का मामला

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पगारा रोड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में छात्रों ने अपने आपको कमरों में बंद कर लिया

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 01:15 PM IST

MORENA NEWS/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना में छात्र विरोध प्रदर्शन
  • पीटी शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप
  • छात्रों ने कमरे को अंदर से बंद किया

Morena Student Protest: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पगारा रोड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में छात्रों ने अपने आपको कमरों में बंद कर लिया। छात्रों का यह कदम स्कूल में पीटी (शारीरिक शिक्षा) शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर उठाया गया बताया जा रहा है।

पीटी टीचर पर मारपीट, प्रताड़ना का लगाया आरोप

छात्रों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया गया और अनुचित तरीके से टॉर्चर किया गया, जिससे वे तनाव में आ गए और विरोध स्वरूप अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई में जुट गए।

पगारा रोड के जवाहर नवोदय स्कूल का मामला

Morena Student Protest: पगारा रोड के इस जवाहर नवोदय स्कूल में यह घटना छात्रों और अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

मामला कहाँ हुआ?

मुरैना, जवाहर नवोदय स्कूल

छात्रों ने क्या किया?

कमरों को अंदर से बंद किया

छात्रों का आरोप क्या है?

पीटी शिक्षक ने प्रताड़ित किया