भिलाई के ट्रिपल मर्डर केस में संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, मृतक महिला के पति पर पुलिस को संदेह, आज सुबह कमरे में मिले थे जले हुए शव

भिलाई के ट्रिपल मर्डर केस में संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, मृतक महिला के पति पर पुलिस को संदेह, आज सुबह कमरे में मिले थे जले हुए शव

  •  
  • Publish Date - January 21, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भिलाई। शहर के तालपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के रूप में पति रवि शर्मा को राउरकेला रेलवे स्टेशन से हमसफ़र एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:पुरुषों के कंधों से कंधा मिलाकर चल रही महिलाओं को हेलमेट ना पहनने की छूट क्यों, जनहित याचिका में …

इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी ने मृतक महिला के पिता को फोन करके कहा था कि बचा लो अपनी बेटी को। फोन कटने के तुरंत बाद जब पिता अपनी बेटी के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर कांप गए। बेटी और एक अन्य पुरुष की जली हुई लाश जमीन पर पड़ी थी। वहीं पास ही बेड में डेढ़ महीने की मासूम मृत अवस्था में पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: 6वीं क्लास की 29 छात्राओं को टीचर ने बेरहमी से पीटा, परिजनों का भड़…

घटना भिलाई स्थित तालपुरी कॉलोनी के पारिजात ब्लॉक की है। यहां के क्वाटर एन 20 में आज सुबह एक महिला और पुरुष की जली हुई लाश मिली। वहीं डेढ़ महीने के बच्ची की भी लाश पुलिस ने घर से बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पति रवि शर्मा ने ही महिला के चरित्र से परेशान होकर यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

घटना के बाद पति रवि शर्मा हमसफ़र एक्सप्रेस से फरार हो गया था जिसे राउलकेला जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एएसपी ग्रामीण लखन पटले, ने बताया कि वारदात के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं एक संदिग्ध आरोपी के रूप में रवि शर्मा को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें: घरेलू समस्या का एक क्लिक पर समाधान, कौशल विकास प्राधिकरण विभाग ने ल…