पुणे में युवती की संदेहास्पद मौत, भाजपा नेताओं ने की जांच की मांग

पुणे में युवती की संदेहास्पद मौत, भाजपा नेताओं ने की जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

पुणे, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में पुणे में मौत हो गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है।

युवती बीड जिले के परली की रहने वाली थी और सोमवार तड़के यहां हडपसर के मोहम्मवावाड़ी क्षेत्र में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी।

इस संबंध में वनवाड़ी पुलिस थाने में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा की स्थानीय इकाई की ओर से पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कहा गया है कि मृतका का कथित तौर पर महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री के साथ संबंध था।

घटना के बारे में पूछे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गंभीर मामला है।

भाजपा विधायक अतुल भटखाल्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है।

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने भी मामले की गहन जांच की मांग की है।

भाषा यश नेत्रपाल मानसी

मानसी