नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला बदमाश गिरफ्तार

नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

लखनऊ, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पशुपालन विभाग में घोटाले के आरोपी एवं नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पशुधन घोटाले में वांछित एवं नमक खरीद घोटाले के मास्टरमाइंड अंतरराज्यीय ठग तथा 50,000 रुपये के इनामी अपराधी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को शनिवार देर रात जयपुर हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के चर्चित भांवरी देवी अपहरण एवं हत्याकांड में सीडी प्रकरण में भी गुर्जर का नाम चर्चा में आया था। इसके अलावा उसने वर्ष 2019 में गुजरात के व्यापारी नीलम भाई पटेल तथा संदीप भाई पटेल को प्रदेश में नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर कुख्यात ठग आशीष राय के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पशुधन विभाग में टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर नौ करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में भी गुर्जर आरोपी है। उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

जांच पड़ताल में पता चला कि गुर्जर जयपुर में रह रहा है और गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई जाने की फिराक में है। इसपर उसे जयपुर हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि गुर्जर ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पुडुचेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है। उसके पिता रामनारायण गुर्जर भी अजमेर की नसीराबाद सीट से विधायक रह चुके हैं। उसने ‘‘सबल भारत संस्थान’’ नामक शैक्षिक संगठन के माध्यम से भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिथा। इस सिलसिले में वर्ष 2012 में जयपुर में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुर्जर ने वर्ष 2017 में अपनी चचेरी बहन के पति सुरेंद्र सिंह से मर्सिडीज गाड़ी बेचने-खरीदने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में ठगी से अर्जित रुपयों से दुबई के मरीना बीच पर आठ करोड़ का फ्लैट खरीदने की भी बात प्रकाश में आई है, जिसकी जानकारी ली जा रही है।

भाषा सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल