मोटरसाइकिल में लगी आग से झुलस कर अध्यापक की मृत्यु

मोटरसाइकिल में लगी आग से झुलस कर अध्यापक की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच-भिनगा मार्ग पर सोमवार को डिवाइडर से टकराने के कारण मोटरसाइकिल की टंकी में लगी आग में झुलस कर एक अध्यापक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पड़ोस के ही जिले श्रावस्ती के एक विद्यालय में तैनात सरकारी अध्यापक दिनेश मिश्र (45) सुबह अपनी मोटरसाइकिल से बहराइच की तरफ आ रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में बहराइच भिनगा मार्ग पर दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र स्थित नौसुतिया इलाके के पास उनकी मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर होने के बाद मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई।

सूत्रों ने बताया इस घटना में अध्यापक के सिर में भी चोट लगी और वह आग में फंस कर बुरी तरह झुलस गए। आसपास के राहगीर जब तक मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सूत्रों ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन