स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

गाजीपुर (उप्र) 12 जनवरी (भाषा) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित होने के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक शिक्षक की नौकरी पाने वाले मुन्ना कुमार पाल को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मुन्ना पाल 2010 में बलिया जिले से भर्ती हुआ था। वह अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कराकर गाजीपुर आया था।

उन्होंने बताया कि पाल के खिलाफ जांच करने पर पाया गया कि उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित होने के जिस प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है, वह फर्जी है। पाल को प्रमाण पत्र फर्जी होने के बाबत कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

गुप्ता ने बताया कि पाल को सोमवार को बर्खास्त कर दिया गया।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी