उत्तर प्रदेश के देवरिया में आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षक ने की आत्‍महत्‍या

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षक ने की आत्‍महत्‍या

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

गोरखपुर, सात नवंबर (भाषा ) देवरिया जिले के बरहज रेलवे स्टेशन परिसर में एक स्कूल शिक्षक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कहा कि शिक्षक का शव शनिवार सुबह लोहे की रॉड से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने कहा कि बरहज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी 35 वर्षीय शिक्षक अश्विनी कुमार बरहज कस्‍बे के नार्मल कालोनी स्थित महिला डिग्री कालेज के पास किराये के एक मकान में पत्‍नी और बच्‍चों के साथ रहते थे।

वह एक निजी विद्यालय में पढ़ाते थे और लॉकडाउन में विद्यालय बंद हो जाने से बेरोजगार हो गये थे।

अश्विनी की पत्‍नी सावित्री ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वह अवसाद में रहते थे और शुक्रवार की शाम को अपनी मोटरसाइकिल लेकर सब्‍जी खरीदने की बात कहकर घर से निकले थे।

थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि उनकी मोटर साइकिल भी शव के पास से बरामद की गई है। शव की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की मदद से की गई और परिवार को सूचित किया गया।

भाषा सं आनन्‍द

जोहेब

जोहेब