शिक्षक कर रहा था नकली नोट का सौदा, 46 हजार के नकली नोट, 80 हजार रुपए और एक सोने का विस्किट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
शिक्षक कर रहा था नकली नोट का सौदा, 46 हजार के नकली नोट, 80 हजार रुपए और एक सोने का विस्किट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस ने नकली नोट का सौदा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन लोगों के 46 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं, इन आरोपियों में एक कोरबा जिले का शिक्षक भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: बस्तर टाइगर्स विशेष पुलिस बल के लिए 2800 और कन्या छात्रावासों में 2200 महिला होमगार्डों के नए पद …
वहीं इस मामले में नकली नोट की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी फरार हो गया है, इन आरोपियों के पास से 1 नग सोने का बिस्किट सहित 80 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं, पालिडीह में सौदा करने के दौरान पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया है, बहरहाल पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायप…

Facebook



