न्यायालय में एमपीएससी की ओर से याचिका दायर करने पर ठाकरे नाराज

न्यायालय में एमपीएससी की ओर से याचिका दायर करने पर ठाकरे नाराज

न्यायालय में एमपीएससी की ओर से याचिका दायर करने पर ठाकरे नाराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 20, 2021 7:56 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करने पर बुधवार को कड़ी नाराजगी जताई।

यह याचिका मराठा कोटा के संबंध में सरकार के रुख के विरोधाभासी है।

सूत्रों ने कहा कि यह मुद्दा मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में सामने आया जहां ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्रियों ने सरकार से परामर्श लिए बिना महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा याचिका दायर किये जाने पर रोष प्रकट किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ठाकरे ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और उन्हें लगता है कि अधिकारी महा विकास आघाडी की सरकार को संवेनदशील मुद्दे पर घेरना चाहते हैं।

भाषा यश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में