रमन कैबिनेट में इन मुद्दों पर बनी सहमति, अप्रैल से फ्लैट रेट पर करें भुगतान

रमन कैबिनेट में इन मुद्दों पर बनी सहमति, अप्रैल से फ्लैट रेट पर करें भुगतान

  •  
  • Publish Date - January 11, 2018 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में आदिवासी और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक को वापस लेने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वहीं कृषक जीवन ज्योति योजना में किसानों को 3 एचपी एवं 5 एचपी तक के सिंचाई पम्प कनेक्शनों पर प्रतिवर्ष क्रमशः 6000 और 7500 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने का प्रावधान है। इससे अधिक बिजली खपत पर ’वन टाईम सेटेलमेंट ’ के तहत उन्हें फ्लैट रेट पर भुगतान की सुविधा देने के बारे में चर्चा की गई।

सभा को संबोधित करते अजीत जोगी बोले “रमन सरकार लबरा सरकार”

बैठक में निर्णय लिया गया कि योजना के तहत ऐसे हितग्राही किसान जिन पर बिजली बिल भुगतान बकाया है, उन्हें 1 अप्रैल 2013 से फ्लैट रेट पर बिलों के भुगतान का विकल्प चुनने का अवसर दिया जाए। इस निर्णय से प्रदेश के 82 हजार किसान लाभान्वित होंगे। मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राज्य में भारत नेट परियोजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस परियोजना के जरिये के प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्विटी दी जाएगी। इससे गांवो और शहरों के बीच डिजिटल दूरी कम होगी।

बिलासपुर हाईकोर्ट में फिर टली संसदीय सचिव मामले की सुनवाई

छत्तीसगढ़ में इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 2131 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। द्धितीय चरण में 5987 ग्राम पंचायतों को नेशनल आप्टिकल फाईवर नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के साथ दूरसंचार विभाग, भारत ब्रॉडबैण्ड नेटवर्क लिमिटेड और छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम चिप्स के बीच 4 पक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 30 दिसम्बर 2017 को हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों में 32 हजार 500 किलोमीटर आप्टिकल फाईबर नेटवर्क बिछाया जाएगा। परियोजना के द्धितीय चरण के लिए 1624 करोड़ 74 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है।

 

वेब डेस्क, IBC24